डिअर  फ्रेंड्स , 

आज के समय में आप भले ही क्यों न ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट हों लेकिन अगर  आप को इंग्लिश नहीं आती है तो आप को  सरकारी या प्राइवेट दोनों तरह की जॉब्स पाने के लिए भटकना   पड़ सकता  है 

इसलिए बेहतर यही होगा कि आप अभी जो कुछ भी कर रहे हैं उसी के साथ साथ अपनी इंग्लिश स्किल्स को भी स्केल उप करते रहिये... अगर आप स्टूडेंट्स हैं, कहीं पर वर्किंग हैं    या फिर आप हाउसवाइफ हैं  तो आप के लिए हमारा ये लेख बहुत ही सफल साबित होने वाला है  क्यों की इसमें मै  कुछ ऐसे पावरफुल टिप्स देने वाला हूँ जिनसे आप अपने घर बैठे या कहीं भी , किसी भी टाइम अपना थोडा सा प्रयास लगाकर  इंग्लिस सीख सकते हैं.

  तो चलिए शुरुवात   से शूरु  करते हैं 

1.सबसे पहला टिप्स -
Making Notes about Yourself -: 
                                                                                             जी हाँ दोस्तों सबसे अच्छा और बेस्ट तरीका है नोट्स मेकिंग का . आप मोर्निंग तो इवनिंग जो कुछ भी करते हैं या किसी दिन आपके साथ कोई ऐसी घटना घटी जिसे आप भूल नही पा रहें हैं तो आप उसी घटना पर अपनी टूटी फूटी इंग्लिश के साथ खेलना शुरू कर दीजिये  , आप को न ग्रामर के करेक्शन पर ध्यान देना और न ही पूरा साहित्य लिखना है  बस मुश्किल से 3 -4 पैराग्राफ लिखिए या जितना आप लिख सकते हो . इस के साथ ही आप को अपनी वर्ड पॉवर को भी अच्छा बनाना है जिसके लिए आप फिर से नोट्स मेकिंग का सहारा लें .
 अब आप सोचेंगे की नोट्स बनाने के लिए तो इंग्लिस अच्छी 
आनी जरुरी है तो ऐसा बिलकुल भी नही है दोस्तों नोट्स आप को इसीलिए बनाना है ताकि इंग्लिश सीख सकें   . 
क छोटी सी डायरी अपने साथ हमेश रखें जिससे जब भी आप कोई भी ऐसा शब्द जिससे आप का पहली बार सामना हुआ है तुरंत  नोट कर ले और उसे  टाइम टू टाइम याद करते रहें  जिससे आप का शब्दकोश तो मजबूत होगा ही साथ ही साथ आपकी राइटिंग स्किल्स ,रीडिंग स्किल्स  भी अच्छी होगी
जैसे आप  को कम से कम 10 नए शब्द तो लिख कर याद करने  ही चाहिए  इसके साथ ही जब आप किसी के साथ कम्यूनिकेट करें तो कोशिश कीजिये की आप उन शब्दों को use करें .

अब अगर आपको वर्ड और उनकी मीनिंग को सर्च करने  में दिक्कत लगती है तो आप 
परेशान मत हों उसके लिए आप हमारे instgram पर या फेसबुक पेज को फॉलो कर सकते हैं 
जहाँ पर रोज सुबह 6 बजे वर्ड और उनके मीनिंग मिल जाया करेंगे 



2.Learn  Translation  दोस्तों अंग्रेजी सीखने का सबसे अच्छा और पहला स्टेप है ट्रांसलेशन सीखना . ट्रांसलेशन सीखने के लिए आपको कुछ ज्यादा मेहनत करने  की जरुरत नही है बस जरुरत है तो केवल कुछ बेसिक कांसेप्ट को समझने का और   youtube पे ऐसे बहुत से चैनल हैं  जो ट्रांसलेशन सिखा रहे हैं . दोस्तों मेरा भी Youtube channel है  जिस पर मैं आने वाले कुछ दिनों में  ट्रांसलेशन सिखाना शुरू करूँगा लेकिन अभी के लिए आप किसी बुक्स के थ्रू या फिर ऑनलाइन ही शुरुआत कर सकते हैं   . ट्रांसलेशन में आप प्रेजेंट , पास्ट  और फ्यूचर टेंस को अच्छे से सीख लेंगे तो आप को न सिर्फ इंग्लिश की अच्छी समझ हो जाएगी बल्कि आप धीरे धीरे ग्रामर को सुधार करके एडवांस इंग्लिश सीख सकते हैं.             

     आप इतना मान के चलिए की अगर आप ट्रांसलेशन सीख लेते हैं तो आप की आधी से ज्यादा मुस्किल आसान       हो जाती है आप ट्रांसलेशन सीखने के बाद किसी भी  परसन से confidently बात करने के लिए योग्य हो जाते हैं 

साथ ही साथ आप कुछ और टॉपिक्स जैसे    use of there, use of it , use of modals, verb ,Person etc.

3. Try to Communicate To Your Friend Only in English -:      

दोस्तों तीसरा तरीका सबसे शानदार तरीका है अपनी इंग्लिश को सुधारने  का . जब आप इसकी प्रैक्टिस करेंगे तो सुरुवात में तो आपको बहुत घबराहट होगी परन्तु जब धीरे धीरे आप इसकी प्रैक्टिस जारी रखते हैं तो आप पायेंगे की कुछ सुधार होने लगा है और इसके कई सारे फायदे हैं दोस्तों पहला फायदा तो ये है की आप छोटी छोटी बातों पर घबराना छोड़ देंगे और जहाँ पर भी आप ग्रामर मिस्टेक करेंगे तो आपका दोस्त आपको करेक्ट कर देगा
इसके साथ ही आप अपने दोस्त के साथ मिलकर अपनी डेली रूटीन पर या आज का आपका दिन कैसा गया इस पर ही बात करना शुरू कर दीजिये 
लेकिन शुरुवात तो किजिये कब तक अपने साथ अपने हुनर के साथ धोखा करते रहेंगे 

इससे तीसरा फायदा ये है की आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स improve होगी 
साथ ही साथ अगर आप किसी पर्टिकुलर टॉपिक्स पर अपने दोस्त के साथ डिस्कशन करेंगे तो तो आपको उस सब्जेक्ट के बारे में अच्छी खासी नॉलेज हो जाएगी 

इसके आलावा आप अगर अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में डिस्कशन नहीं करना चाहते हैं तो आप कोई सोशल एक्टिविटीज से रिलेटेड  टॉपिक्स पे बात कर सकते हैं 
अब बात आती है की किसी पर्टिकुलर सब्जेक्ट के बारे में डिस्कशन करने से पहले use अच्छे से गूगल पर या किसी बुक के थ्रू  समझ लें और फिर शुरुआत कर दे 

4.Teach your younger brother/siste

दोस्तों  ये तरीका न सिर्फ आपको इंग्लिश सीखने में मदद करेगा बल्कि आपको खुद को जांचने परखने का भी अवसर देगा . अगर आप के घर में कोई भाई /बहन नहीं हैं तो आप मोहल्ले के किसी बच्चे को पढ़ाना शुरू कर दीजिये 
इससे आप एक तीर से दो निशाने लगा देंगे क्यों किसी को पढ़ाने से आपकी इमेज भी तो अच्छी बनेगी 
अगर आपको पढ़ाने के लिए वो बच्चा फीस भरने के लायक नही है तो यही मौका है आपके लिए दोस्तों आप बिना किसी फीस के भी उस बच्चे को  पढ़ा दीजिये . 
 तो दोस्तों ये वो  बेहतरीन टिप्स हैं जिनमे से मैंने लगभग लगभग सारे फ़ॉलो किया है  मैंने अपनी इंग्लिश को improve करने के लिए काफी मेहनत की और उसके बाद अब मैंने इंग्लिश टीचिंग का आप्शन चुना वो भी फ्री ऑफ़ कास्ट 
जिस तरह  मैंने अपने इंग्लिश को  मजबूत किया  अगर  आप भी इन स्टेप्स को फॉलो करते हैं तो नो डाउट आप भी एक अच्छे इंग्लिश स्पीकर्स बन सकते हैं 
दोस्तों पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताये अगर आप को लगता है की और लोगों को भी इन टिप्स की जरुरत है तो उनके साथ शेयर जरुर करें .

Thanks for reading till the end , we wish you a bright future

Prabhu Dayal Vishwakarma 
con-9582547509
Email us on - dayalprabhu1998@gmail.com