दोस्तों हमारा ये लेख बिलकुल शुरुवात से और free of Cost सबके लिए लांचहुआ है अगर आप इस लेख को पढ़ रहे हैं तो इसका सीधा सा मतलब है की आप इंग्लिश सीखना चाहते हैं और इसमें दिलचस्पी लेते हैं, तोमै आपको बता दूँ की आज से और अभी से आपको घर बैठे इंग्लिश सिखाया जायेगा , आपको कहीं भी किसी भी ऑफलाइन कोचिंग सेंटर ज्वाइन करने की जरुरत नहीं है .
लेख को अंत तक जरुर पढ़ें बहुत काम की चीजें स्टेप बाई स्टेप बताई गयीं हैं.
Complete Tenses - in Hindi & English
Friends, till now the more articles i have published that all are related to the English improvement. But guys as you have read the topic and today we are going to learn the lessons of basic english English.
Included syllabus that we will learn in coming days........
1st Points.
I. Translation-
2. Present Tenses
3. Past Tenses
4. Future Tenses
under all particulars Tenses we will learn all added points like under present tense we will learn Present Indefinite ,continuous, perfect ,perfect continuous tenses.
all important factors i have included in the syllabus.
2nd points-
I . Use of there
II. Use of it
III. Use of modal.
IV. Articles ( A,An,The)
V. The Verbs
VI. Persons.
VII. Word power
these all topics we will cover in one by one in coming posts.
What will you learn from this articles ?
Let's come on the topics-
दोस्तों सबसे पहले बात आती है की tense है क्या और इसे कैसे समझे
Tense का हिंदी में अर्थ होता है (काल) यानि एक तरह से समय का आकलन करना . समय के बारे में जानना कि किसी पर्टिकुलर टाइम पर किये गए या होने वाले काम को डिफाइन करना
•
Present
Tenses -:
वर्तमान काल वर्तमान में घटने
वाली घटनाओं के बारे में बताता है .
Present Indefinite Tense-:
Present Indefinite Tense represents an action which is regular or normal or true and uses the base form of the verb. In case of the third person singular number, 's or es' is added with the verb.
you will learn complete present Indefinite Tenses in this articles. once you complete tense you will be able to making translation of present indefinite tenses.. at the end of the articles you will get the question to evaluate yourself .
" Tense is that form of a verb which shows not only the time of an action but also the state of an action or event ."
" काल एक क्रिया का वह रूप है जो न केवल एक क्रिया के समय को दर्शाता है बल्कि एक क्रिया या घटना की स्थिति को भी दर्शाता है। "
अब जैसे हिंदी व्याकरण में 3 तरह के काल होते हैं वैसे ही इंग्लिश में भी 3 तरह के tense यानि कि काल होते हैं ,
आइये अब इसे एक फॉर्मेट में देखते हैं
Type Of Tenses
There are three types of Tenses
•
1. Present Tense
•
2. Past Tense
• 3. Future Tenses
•
" The present tense is the verb tense used to describe a current event or state of being."
जैसे -" वह पढाई करता है "
• Present Indefinite Tense -:
According to an action, the Tense is divided into four parts.
1. Present
Indefinite Tense 1. (He
Plays.)
2. Present
Continuous Tense 2. ( He is Playing)
3. Present
Perfect Tense 3. (He Has Played)
4. Present
Perfect Continuous Tense
4.
(He has been playing since the morning)
•
Introduction -:
•
हिंदी के
वाक्यों के अंत में ता है, ती है, ते हैं ता हूँ ती हूँ इत्यादि शब्द आते हैं .
•
इसमें तीन तरह
के वाक्य होते हैं –
•
जैसे –
•
1. साधारण
वाक्य ( Affirmative sentences)
•
2.
नकारात्मक वाक्य ( Negative sentences)
Affirmative Sentences
§ He , she ,It एवं सभी एकवचन कर्त्ता ( singular sub. Third Person ) के साथ क्रिया (verb)
की first
form के साथ - s or es का प्रयोग करेंगे
•
I
, We. You, They एवं सभी बहुवचन कर्त्ता (plural subjects ) के साथ बिलकुल भी S या ES का प्रयोग नही करेंगे
•
Ex.
1. सौम्या बहुत अच्छा खाना बनाती है.
Soumya cooks a delicious/tasty food.
2. रवि रोज समय से स्कूल जाता है
Ravi goes to school everyday.
• Negative Sentences -:
नकारात्मक वाक्यों का अनुवाद करते समय सहायक क्रिया ( Helping verb ) के तौर पर singular subjects के साथ Does का use करते हैं तथा plural subjects के साथ Do का प्रयोग करते हैं
•
s या es का use नही करते हैं
1. सौम्या बहुत अच्छा खाना नहीं बनाती है.
Soumya does not cook a delicious food.
2. रवि रोज समय से स्कूल नहीं
जाता है
Ravi does not go to school on time everyday.
Interrogative Sentences
•
प्रश्नवाचक
वाक्यों का अनुवाद करते समय सहायक क्रिया (helping verb ) के तौर पर do /does का प्रयोग करते हैं तथा उसके बाद कर्त्ता के साथ verb की first form का use करेंगे
•
अगर वाक्य ‘क्या’ से शुरू होता है तो सब्जेक्ट के एक्कोर्डिंग do or does का प्रयोग पहले करेंगे
•
लेकिन अगर वाकय
wh family का है तो सब्जेक्ट से पहले उसकी English word को use करेंगे
• Formula – do/ does+sub.+verb1+obj.
•
Ex- 1. does he go to the mall ?
•
2. do you go to cinema ?
•
3.
Why do they sing a song ?
• 4. when do they come at office ?
So friends, how helpful it was for you, please comment by commenting below.Do not forget to share with friends, it will also benefit them and they will also be able to learn English well.
अब नीचे कुछ आपके अभ्यास के लिए प्रश्न भी लायें हैं
इन्हें translate जरुर करे
राधा एक मधुर गीत गाती है |
प्रधान मंत्री जी स्टेज पर नहीं भाषण देते हैं |
क्या गाँव में ठंडी हवा चलती है ?
क्या अब विद्यार्थी कक्षा में शोर नहीं मचाते हैं ?
तुमको कौन पढाता है ?
वे मरीजों को रक्तदान करते हैं ।
2. सिपाही चोर को पकडता है ।
3. सोनिया हर साल इलेक्शन लडती है ।
4. आसमान में सितारे चमकते हैं
5. कुछ लडके नदी में स्नान करते हैं ।
6. एक लडकी टोकरियां बेचती है ।
7. मैं रोज़ाना अपनी छत पर पतंग उडाता हूँ ।
8. वे खेत जोतते हैं ।
9. लड़कियाँ अपना गृह कार्य अच्छी प्रकार करती हैं ।
10. हम रोज़ाना रात को फिल्म देखते हैं ।
. क्या गाँव में ठंडी हवा चलती है ?
2. क्या तुम रोज़ाना दिल्ली जाते हो ?
3. क्या मुकेश मधुर गीत गाता है ?
4. क्या विद्यार्थी कक्षा में शोर मचाते हैं ?
5. क्या पंछी आकाश में उडते हैं ?
6. क्या बादल हवा में तैरते हैं ?
7. क्या लडके मैदान में क्रिकेट खेलते हैं ?
8. क्या राहुल अपनी दोस्त से फोन पर बातचीत करता है ?
9. क्या सूनार अँगूठी बनाता है ?
10. क्या बढई एक सुन्दर मेज़ बनाता है ?
2 Comments
Supperb
ReplyDeleteSuper
ReplyDelete