नमस्कार दोस्तों

आज हम बात करेंगे कि कैसे आप अपने इंग्लिश स्पिकंग़ को स्ट्रांग कर सकते हैं आपको इतना तो पता ही होगा कि अगर आज के टाइम में आप चाहे कोई जॉब करना चाहे या कोई बिजनेस करना चाहे लेकिन आपको इंग्लिश की बेसिक जानकारी जरूर होनी चाहिए







अन्यथा ना तो आप कोई बिजनेस कर सकते हैं और ना ही कोई आपको जाब  देगा फ्रेंड्स इसी  तहत हम आपके लिए लेकर आए हैं इंग्लिश सीखने के लिए कुछ बेहतरीन एप्लीकेशन के बारे में जरूरी जानकारी जो आपके लिए मील का पत्थर साबित होगी




एप्लीकेशन फ्री होने के साथ-साथ पैड भी है अगर आप चाहे तो इनके साथ फ्री वर्जन और प्लस पैड वर्जन का भी सब्सक्रिप्शन लेकर अच्छे से इंग्लिश सीख सकते हैं सब्सक्रिप्शन का मतलब है प्राइम मेंबरशिप प्लान जो ज्यादा नहीं कुछ 200-300 में हर किसी का प्लान होता है किसी का सालाना किसी का छह सिक्स मंथ का और किसी का 1 मंथ का भी प्लान होता है तो आप इन्हें लेकर अच्छे से अच्छे तरीके से अपनी इंग्लिश को इंप्रूव कर सकते हैं


 सबसे पहले मैं आपको रिक्वेस्ट करूंगा उत्तर एप्लीकेशन के बारे में यह फ्री होने के साथ-साथ चार्जेबल भी है आप चाहे तो इसका प्राइम मेंबरशिप प्लान लेकर अपनी इंग्लिश को इम्प्रूव कर  हैं इसका सब्सक्रिप्शन चार्ज भी  ₹199 मात्र है वो भी  पूरे 1 साल के लिए अगर आप उत्तर एप्लीकेशन का प्राइम मेंबरशिप लेना चाहते हैं तो बहुत अच्छी बात होगी

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.edmobilelabs.sling



2. तो चलिए दोस्तों अब मैं दूसरे एप्लीकेशन के बारे में आप लोगों को बता देता हूं दूसरा एप्लीकेशन हेलो इंग्लिश एप्लीकेशन यह बहुत ही शानदार एप्लीकेशन है जो आपको बेसिक से एडवांस्ड ग्रामर एंड प्रैक्टिकल आपको इंग्लिश लर्निंग करवाएगा इस एप्लीकेशन की खासियत है कि आप इसे पढ़ते पढ़ते कभी बोर नहीं होंगे इनका भी प्राइम मेंबरशिप प्लान है अगर आप चाहे तो ले सकते हो ना चाहे तो फिर भी अच्छी क्वालिटी में मिलता है उसे लेकर आप सकते हैं दोस्तों हेलो इंग्लिश एप्लीकेशन में गेमिंग का भी ऑप्शन होता है आपको बेसिक टू एडवांस सारे के सारे लेशन प्रोवाइड कराए जाएंगे बहुत ही जबरदस्त एप्लीकेशन एक बार इंस्टॉल जरूर कीजिएगा

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.CultureAlley.japanese.english


3. दोस्तों अगर तीसरे एप्लीकेशन की बात करें तो उसका नाम है Josh skills दोस्तों वैसे तो Josh talks मोटिवेशन वीडियोस का मंच है लेकिन इनके टीम ने एक लर्निंग एप्लीकेशन डिजाइन किया है जिस पर बहुत सारी कोर्सेज उपलब्ध हैं जिन्हें परचेस करके आप कई सारी नई स्केल सीख सकते हैं आप इनका फीस मात्र ₹2९९  का लाइफटाइम एक्सेस है ये  प्लान ले लेते हैं तो  डेफिनेटली आप बहुत अच्छी तरीके से इंग्लिश सीख जाएंगे इनके और भी कोर्स ऐसे जैसे पर्सनालिटी डेवलपमेंट पैसे से पैसा कैसे बनाएं हाउ टू इन्वेस्टमेंट इन स्टॉक मार्केट वगैरा-वगैरा जब आप एक बार डाउनलोड कर लेंगे तो आपको सारे के सारे फीचर खुद पता चल जाएंगे और आपको यकीन हो जाएगा कि बहुत ही अच्छी जानकारी इस ब्लॉग में दी गई है

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.joshtalks.joshskills



4 दोस्तों चौथा अप्लीकेशन recommend 0करूंगा जो कि फॉरेन डिजाइन एप्लीकेशन है जिसका नाम है  Duolingo है ये एक अमेरिकन एप्लीकेशन जो आप को दुनिया की लगभग सभी लैंग्वेज को सीखना का मौका देती है 
इस एप्लीकेशन की खासियत यह है कि आप इसके द्वारा ना सिर्फ इंग्लिशसीख पाएंगे बल्कि साथ ही साथ अगर आप चाइनीज़ ,फ्रेंच ,रुस्सियन,, जापानीज़ जैसी लैंग्वेज भी सीख पाएंगे  आप हिंदी से स्पेनिश  भी सीख सकते हैं हिंदी  टू चाइनीस लैंग्वेज,, इंग्लिश स्पीकिंग जैसे    अपने कोर्सेज प्राइड करवाते हैं इनका प्रीमियम  प्लान भी   है आप चाहे तो ले सकते हैं नहीं तो फिर भी आप बहुत अच्छे अंग्रेजी इनके द्वारा फ्री में सीख सकते हैं .


https://play.google.com/store/apps/details?id=com.duolingo




दोस्तों कोई भी स्किल्स सीखनी है तो उसके लिए किसी एप्लीकेशन और किसी प्लेटफार्म का कितना सही होना मायने रखता है या नहीं रखता है लेकिन मायने रखता है कि आप अपने कार्य के प्रति कितना ईमानदार हैं आप कितने लगन और मेहनत से उस काम को करते हैं

To watch my latest video on YouTube please click ón below link 🔗



https://youtu.be/19duAHmoeGU